Kawasaki ग्लोबल मार्केट में अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप को अपडेट कर रही है। निर्माता ने हाल ही में 2025 Kawasaki Ninja 650 को नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। अब, Ninza ZX-10RR को एक नई कलर स्कीम के साथ अपडेट किया गया है।

Ninza ZX-10RR कीमत 

नई कलर स्कीम को स्टील ग्रे के साथ मेटालिक मैटे ग्रैफेन कहा जाता है। मोटरसाइकिल में कोई अन्य मैकेनिकल चेंज नहीं किए गए हैं। अमेरिका में इस मोटरसाइकिल की कीमत 30,499 डॉलर है, जो लगभग 25.31 लाख रुपये है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह कीमत किसी भी आयात शुल्क और करों से पहले की है।

फीचर्स 

2025 कावासाकी निंजा ZX-10RR की फीचर लिस्ट ZX-10R जैसी ही है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर, कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल मिलता है। मोटरसाइकिल में मल्टीपल पावर मोड, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन और IMU-एन्हांस्ड चेसिस ओरिएंटेशन अवेयरनेस भी है।

इंजन और परफॉरमेंस 

इस मोटरसाइकिल में 998cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 14,000rpm पर 200.21bhp और 11,500rpm पर 111Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। रैम एयर इनटेक के साथ, वही मोटर 210bhp पंप करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है।