चालान जमा नहीं करने वालों के जब्त होंगे वाहन
भोपाल । मध्यप्रदेश में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। राज्य सरकार अब वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्ती की करने की तैयारी कर रही है। चालान जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के वाहन अब घर से जब्त किए जाएंगे। यातायात नियमों के उल्लंघन पर अर्थदंड जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्ती की तैयारी है। यातायात नियमों के लिहाज से गंभीर प्रकृति के अपराध जैसे नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, बिना लाइसेंस वाहन चलाने आदि मामलों में घर से वाहन जब्त किए जाएंगे। ऐसे वाहन मालिकों की सूची तैयार कर अगले माह से कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है। एडीजी, पुलिस ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीटयूट (पीटीआरआइ) जी जनार्दन ने भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त व बाकी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े जाने पर कुछ वाहन चालक मौके पर अर्थदंड जमा नहीं करते। चालान बनाकर उन्हें बाद में राशि जमा करने की छूट दी जाती है। इनमें जो लोग जमा नहीं करते उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।बता दें कि यातायात नियमों में स्पष्ट प्रविधान है कि गंभीर मामलों में उल्लंघन करने पर घर से वाहन जब्त किए जा सकते हैं और बाकी मामलों में परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जा सकता है।