भोपाल ।  जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता मतदान करते हुए नई सरकार चुन रहे हैं। इसके लिए जिले में 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शाम 6:00 बजे तक भोपाल में कुल 59. 21 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। मतदान प्रक्रिया श्याम 6:00 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि इस बार वोटिंग में परिवर्तन दिखा है। अब तक हुजूर विधानसभा में तेजी से वोटिंग हो रही थी, जो पीछे हो गई है। अब जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग बैरसिया में 68. 28 फीसदी और सबसे कम मध्य में 50. 5 फीसदी हुई है।अध‍िकांश प्रत्‍याश‍ियों ने मतदान कर द‍िया है। भोपाल के नरेला के के हिंद कॉन्वेंट स्कूल में विवाद हो गया था।

शाम पांच बजे तक की स्‍थ‍ित‍िमतदाताओं में उत्साह

मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग सुबह मार्निंग वाक करने के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ-साथ पहली बार वोट डाल रहे युवा भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सूरज चढ़ने के साथ ही जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी होती जा रही है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में केंद्रों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं।

मतदाताओं में उत्साह
 

मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग सुबह मार्निंग वाक करने के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ-साथ पहली बार वोट डाल रहे युवा भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सूरज चढ़ने के साथ ही जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी होती जा रही है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में केंद्रों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं।