अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल मध्य भारत प्रांत व हिन्दू हेल्प लाईन मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में जगह-जगह अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया उसी कड़ी में भानपुर चौराहे पर हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी की विशेष मौजूदगी में प्रांत सचिव राजा भैया व विभाग गोरक्षा परिषद के अध्यक्ष विनोद जोहरे द्वारा कई आयोजन किए गए । आज के इस मौके पर हिंदू हेल्प लाईन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने संबोधित करते हुए बताया कि, आज से 4 वर्ष पूर्व हिंदू हृदय सम्राट डॉ भाई प्रवीण तोगड़िया जी ने हिंदू ही आगे, हिंदू समृद्धि, सुरक्षा और सम्मान है‌ के संकल्प से २४ जून २०१८ को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का शुभारंभ किया। इससे पूर्व 2011 में एक हिंदू दूसरे हिंदुओं की बिना पहचान मदद करें सहायता करें ताकि कोई भी हिंदू किसी भी समय खुद को अकेला महसूस ना करें इस विचारधारा को फलीभूत करने के लिए हिंदू हेल्पलाइन का गठन किया गया जिसमें मात्र एक फोन कॉल पर मदद पहुंचाई जाती है उसी कड़ी में 2 साल पूर्व 2020 में एचएचएल ऐप लॉन्च किया गया और अब हिंदुओं को रोजगार देने के लिए लेलो ऐप की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से हिंदू बेरोजगार नहीं होगा सशक्त बनेगा अपना जीवन सम्मान पूर्व जिएगा इन सारी बातों की जानकारी और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भाई साहब कमलेश रायचंदानी ने दी । इस अवसर पर हिन्दू हेल्प लाईन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी,राष्ट्रीय बजरंग दल, वीर सावरकर जिला प्रभारी राजा भैया व विभाग गोरक्षा परिषद के अध्यक्ष विनोद जोहरे, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष पति राम प्रजापति दीनदयाल प्रखंड अध्यक्ष राकेश लखेरा विनोद जो हरे गोलू गोस्वामी सुरेश हरि ओम सीताराम साहू जितेंद्र अहिरवार, एच एच एल जिला अध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आडतानी , मीडिया प्रभारी प्रकाश तनवानी आदि बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सभी आयामों के कार्यकर्ता मौजूद रहे‌.