नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने गृह मंत्री अमित शाह, एनआईए महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर की गई टिप्पणी के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर की गई है। वकील जिंदल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं और लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। किसी न किसी तरह से राहुल गांधी ने सिखों को भड़काने की कोशिश की है।
उधर, कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें कथित रूप से  बीजेपी नेता, राहुल गांधी को धमकी देते नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी नहीं साध सकते। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बीजेपी नेता कहता है कि राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ था। खेड़ा ने लिखा-देखिए एक बीजेपी नेता खुलेआम राहुल गांधी को धमकी दे रहा है। क्या यह व्यक्ति पीएमओ और गृह मंत्रालय की ओर से धमकी दे रहा है? क्या आप इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?