एसएसटी दल ने पिकअप वाहन से जब्त किए 14 लाख रुपये
बुरहानपुर । जिले में आचार संहिता लागू होने के साथ ही एसएसटी व एफएसटी दलों ने राज्य की सीमाओं पर सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार शाम दल ने शाहपुर फाटे पर जांच के दौरान पिकअप वाहन से 14 लाख रुपये नकदी पकड़ी हैं।
अधिकारियोंं ने दी यह जानकारी
अधिकारियों के अनुसार, यह राशि महाराष्ट्र राज्य के बुलढाणा जिले के संग्रामपुर निवासी गोविंदा आखरे की है। गोविंदा ने अधिकारियों को बताया कि वह किराना सामान खरीदने बुरहानपुर आ रहा था। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया कि एसएसटी दल का नेतृत्व कर रहे शैलेंद्र चौहान ने नकद राशि मिलने पर इसकी सूचना दी थी। फिलहाल रुपये जब्त कर कोषालय में जमा कराए हैं। जांच-पड़ताल में यदि उचित कारण पाया जाता है तो संबंधित को राशि लौटा दी जाएगी।
आचार संहिता लागू होने के बाद कार्रवाई
ज्ञात हो कि आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार रुपये से ज्यादा नकद राशि के परिवहन की अनुमति नहीं है। दरअसल, चुनाव के दौरान मतदाताओं को धन से प्रभावित किए जाने की आशंका है। यही वजह है कि चुनाव आयोग ने ज्यादा नकद राशि पर प्रतिबंध लगाया है। इसके लिए महाराष्ट्र सीमा से लगे सभी मार्गों में निगरानी दलों को लगाया गया है।