Valentine Week 2025:प्यार के सप्ताह की शुरुआत, देखें कब मनाएं रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे

Valentine Week 2025 ये महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है। अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार फरवरी में वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2025) आएगा, लेकिन इसकी शुरुआत एक सप्ताह पहले यानी वेलेंटाइन वीक से हो जाएगी।
क्यों खास है वेलेंटाइन वीक आपको बता दें वेलेंटाइन वीक के सात दिन खास होते हैं। इसमें लव कपल्स के लिए अलग-अलग दिन डिसाइडेड हैं। जिसकी शुरुआत रोज डे से होती है। इसके बार प्रपोज डे, चाकलेट डे, रोज डे वेलेंटाइन डे Valentine Day 2025 आते हैं।
7 फरवरी- रोज डे रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। लव कपल इस दिन एक दूसरे को लाल गुलाब गिफ्ट करते हैं। ये प्यार को दिखाने का एक तरीका है। गुलाब का फूल प्यार, सम्मान और स्नेह का प्रतीक माना जाता है।
8 फरवरी- प्रपोज डे प्रपोज डे 8 फरवरी को आता है। इस दिन साथी एक दूसरे से प्यार का इजहार तो करते ही हैं साथ ही एक दूसरे से प्यार का वादा करते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे लव कपल एक दूसरे का मुंह मीठा करने के लिए चॉकलेट को खास मानते हैं। इसलिए इस वीक में चॉकलेट डे पर प्यार और मिठास को बढ़ाने के लिए एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।
10 फरवरी- टेडी डे वेलेंटाइन वीक में चौथे दिन टेडी डे आता है। इस दिन प्रेमी अपने साथी को टेडी बियर भी गिफ्ट करते हैं। जो लव कपल के प्यार को मासूमियत दर्शाता है।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे यह दिन प्रेम में विश्वास, प्रेरणा और समर्थन का प्रतीक है। प्रॉमिस डे पर, लव कपल एक दूसरे से साथ रहने का वादा करते है।
12 फरवरी- हग डेहग डे पर कपल एक दूसरे को गले लगाकर प्यार और सुरक्षा का अहसास कराते हैं।
13 फरवरी- किस डे वेलेंटाइन वीक पर सातवें दिन किस डे आता है। इस दिन लव पार्टनर एक दूसरे को प्यार भरी किस देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे 14 फरवरी वह दिन है जब प्यार की हर भावना अपने चरम पर होती है. यह दिन अपने प्रिय को खास महसूस कराने का होता है. फूलों, गहनों, रोमांटिक डेट्स और सरप्राइज गिफ्ट्स के माध्यम से, प्रेमी एक-दूसरे के प्रति अपनी अनमोल भावनाओं को व्यक्त करते हैं।