कोरबा, नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, 05 प्रतिशत जलकर, यूजर चार्जेज, जलकर एवं दुकान किराया आदि की वसूली हेतु निगम क्षेत्र के वार्डो में निर्धारित तिथियों व स्थलों पर राजस्व वसूली शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 18 जून से क्रमशः वार्डो में शिविर आयोजित होंगे, करदाता इन शिविरों में पहुंचकर करों की बकाया राशि जमा करा सकते हैं। साथ ही वे स्व-विवरणी फार्म भरकर अपने संबंधित जोन कार्यालय में 31 जुलाई तक राशि जमा करते हुए सम्पत्तिकर में 6.25 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
निगम द्वारा करदाताओं से कहा गया है कि निगम के देय करों के भुगतान का दायित्व करदाता के स्वयं का है, अतएव करदाताओं से आग्रह है कि वे अपना कर स्व-विवरणी भरकर आवश्यक रूप से बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा कराएं। विशेषकर नये भवन, मकान तथा अन्य सम्पत्तिया, जिनमें सम्पत्तिकर, स्वनिर्धारण अभी तक नया किया गया है, वे अनिवार्य रूप से स्व-विवरणी फार्म भरकर अपने संबंधित जोन कार्यालय में जमा कराएं। निगम के संपदा अधिकारी एवं कर वसूली प्रभारी श्रीधर बनाफर ने बताया कि 18 जून से निगम क्षेत्र के वार्डो में निर्धारित तिथि व स्थलों पर राजस्व वसूली शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि करदाता निगम को देय बकाया करों व दुकान किराए आदि की राशि सुगमता के साथ जमा कर सकें। 
        शिविरों के आयोजन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को वार्ड क्र. 01 दलिया गोदाम रामसागरपारा, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 23 आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 02 कृष्णानगर, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 34 अमरसिंह होटल के पास मंच, वार्ड क्र. 43 कलमीडुग्गू सामुदायिक भवन व वार्ड क्र. 54 दशहरा मैदान सर्वमंगलानगर में शिविर आयोजित होंगे। 
        19 जून को वार्ड क्र. 01 दुर्गा चौक पटेलपारा, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 23 आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 02 कृष्णानगर, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 34 अमरसिंह होटल के पास मंच, वार्ड क्र. 43 जय भगवान गली दर्री व वार्ड क्र. 54 दशहरा मैदान सर्वमंगलानगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
        20 जून को वार्ड क्र. 04 ब्राम्हण मोहल्ला, वार्ड क्र. 03 सामुदायिक भवन राताखार, वार्ड क्र. 24 दुर्गा पण्डाल एम.पी.नगर, वार्ड क्र. 18 बजरंग चौक पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 44 प्रेमनगर आंगनबाड़ी, वार्ड क्र. 56 पंखादफाई में शिविर लगेंगे। 
        21 जून को वार्ड क्र. 04 प्रताप चौक, वार्ड क्र. 03 सामुदायिक भवन राताखार, वार्ड क्र. 24 दुर्गा पण्डाल एम.पी.नगर, वार्ड क्र. 18 चेकपोस्ट, वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 45 स्याहीमुड़ी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 56 शांतिनगर बाजार में शिविर आयोजित होंगे। 
        22 जून को वार्ड क्र. 05 सिंधी गुरूद्वारा, वार्ड क्र. 13 पन्द्रह ब्लाक गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. 25 कुंआभट्ठा, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 36 बरगद चौक सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 46 अयोध्यापुरी उरांव मोहल्ला, वार्ड क्र. 57 आनंदनगर सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 
        24 जून को वार्ड क्र. 06 पुरानी बस्ती भण्डारी चौक, वार्ड क्र. 13 स्टेडियम जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 25 कुंआभट्ठा, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 36 सामुदायिक भवन इंदिरा मार्केट, वार्ड क्र. 46 पावरसिटी रोड पण्डाल अयोध्यापुरी, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर चौक में शिविर लगाए जाएंगे। 
        25 जून को वार्ड क्र. 07 मोतीसागरपारा सामुदायिक भवन गोकुलगंज, वार्ड क्र. 14 सार्वजनिक मंच पम्प हाउस, वार्ड क्र. 25 कुंआभट्ठा, वार्ड क्र. 21 गणेश पण्डाल बुधवारी, वार्ड क्र. 37 गणेशनगर, वार्ड क्र. 47 जमनीपाली चौक के समीप बीच बस्ती, वार्ड क्र. 59 वैशालीनगर में शिविर लगेंगे।
        26 जून को वार्ड क्र. 08 इमलीडुग्गू कुम्हार मोहल्ला, वार्ड क्र. 14 सार्वजनिक मंच पम्प हाउस, वार्ड क्र. 26 गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. 21 गणेश पण्डाल बुधवारी, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 47 गोपालपुर सारथी मोहल्ला, वार्ड क्र. 59 विद्यानगर में शिविर लगेंगे। 
        27 जून को वार्ड क्र. 09 सामुदायिक भवन भिलाईखुर्द, वार्ड क्र. 15 सांस्कृतिक भवन ढोढ़ीपारा, वार्ड क्र. 26 गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 48 इंदिरानगर सामुदायिक भवन में शिविर लगेंगे। 
        28 जून को वार्ड क्र. 10 रमेश गली, वार्ड क्र. 15 सांस्कृतिक भवन ढोढ़ीपारा, वार्ड क्र. 26 गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. 28 दुर्गा पण्डाल फेस-’01 आर.पी.नगर,  वार्ड क्र. 40 दुर्गा पण्डाल पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 48 इंदिरानगर सामुदायिक भवन में शिविर लगेंगे। 
        29 जून को वार्ड क्र. 10 बजरंग टाकिज के पास, वार्ड क्र. 16 सामुदायिक भवन चारपारा, वार्ड क्र. 27 नवधा पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. 29 प्राथमिक शाला पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 40 दुर्गा पण्डाल पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 51 कबीर भवन दर्री में शिविर लगेंगे। 
        01 जुलाई को वार्ड क्र. 11 आग्रोहा चौक मेन रोड, वार्ड क्र. 16 सामुदायिक भवन चारपारा, वार्ड क्र. 27 नवधा पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. 29 प्राथमिक शाला पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 41 कांजीहाउस परसाभांठा, वार्ड क्र. 51 लाटा स्कूल के पास शिविर लगेंगे। 
        02 जुलाई को वार्ड क्र. 11 लक्ष्मणवन तालाब, वार्ड क्र. 27 नवधा पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. 31 खरमोरा नीम चौक सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 41 कांजीहाउस परसाभांठा, वार्ड क्र. 52 नगोईखार सामुदायिक भवन में शिविर लगेंगे। 
        03 जुलाई को वार्ड क्र. 12 नवधा पण्डाल अमरैयापारा, वार्ड क्र. 30 मानिकपुर ठाकुरदीहा चौक, वार्ड क्र. 31 खरमोरा नीम चौक सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 42 शिवनगर रूमगरा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 53 कोटवार घर के समीप सामुदाकिय भवन में शिविर लगेंगे। 
        04 जुलाई को वार्ड क्र. 12 सामुदायिक भवन शारदा विहार, वार्ड क्र. 30 मानिकपुर ठाकुरदीहा चौक, वार्ड क्र. 32 संस्कार भारती स्कूल के सामने, वार्ड क्र. 42 शिवनगर रूमगरा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 55 कांजीहाउस के समीप बलगी में शिविर लगेंगे। 
        05 जुलाई को वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन नीम झाड़ के पास राजस्व वसूली शिविर लगाया जाएगा।