अमरवाड़ा सीट पर आजसे शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया
भोपाल । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। शुक्रवार से अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी। दरअसल, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। 14 जून से नामंकन पत्र भरे जाएंगे। 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होंगी। जबकि 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है।
निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय कर दी है। इसके अलावा 13 जुलाई को मतगणना होगी। 10 जून से ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू है। इधर, चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस ने प्रत्याशी का चयन करने के लिए दो प्रभारियों को भेजा है। दोनों प्रभारी कार्यकर्ताओं से और जमीनी फ़ीडबैक लेकर पीसीसी चीफ को रिपोर्ट देंगे। प्रदेश कांग्रेस द्वारा केंद्रीय संगठन को नाम प्रस्तावित किए जाएंगे। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक अमरवाड़ा कमलेश शाह का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।