मप्र आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी कांग्रेस का महासम्मेलन कल
भोपाल । मप्र आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी कांग्रेस के आव्हान पर रविवार, 25 जून 2023 को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने आउटसोर्स कर्मचारियों का महासम्मेलन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। आउटसोर्स कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि भोपाल में पहली बार कांग्रेस के बैनर तले सभी संगठनों के आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारियों का महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें शिवराज सरकार द्वारा सरकारी विभागों में लागू किए गए अन्यायकारी आउटसोर्स कल्चर से पीडित प्रदेश भर से सभी विभागों के हजारों की संख्या में आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
शर्मा ने जानकारी दी है कि आउटसोर्स महासम्मेलन की तैयारियां सभी जिलों में चल रही हैं, महासम्मेलन में व्यावसायिक शिक्षक, सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटर, स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मी, निर्वाचन विभाग, एमपीईबी, एवीडी, सर्वेक्षण सहायक, पोलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता, आईटीआई मेहमान प्रवक्ता, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जल जीवन मिशन, आपूर्ति निगम, मंत्रालयों, संचलनालयों, वेयर हाउस कार्पाेरेशन, संविदा प्रेरक, मीटर रीडर, बैंकिंग क्षेत्र, सहित सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मी, एमपीईबी के अनुकंपा आश्रित परिवार संघ एवं निकाले गए कर्मचारी हजारों की संख्या में भोपाल पहुंचकर महासम्मेलन में भाग लेंगे।