बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व मंत्री जेसी मधुस्वामी के साथ लोकसभा टिकट को लेकर चले रहे विवाद को सुलझा लिया है। मधुस्वामी लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे।
कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने पूर्व विधायक जयराम के फार्महाउस पर मधुस्वामी से बात की जो एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने मधुस्वामी से साफ कह दिया है कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में उनकी कोई भागीदारी नहीं है, क्योंकि पार्टी के आलाकमान के द्वारा ही प्रत्याशियों के नाम तय किए गए है।
श्री येदियुरप्पा ने श्री मधुस्वामी को भाजपा में बने रहने के लिए मना लिया और श्री मधुस्वामी ने पार्टी को अपना समर्थन जारी रखने का वादा किया।