यदि आपको लगता है कि पूरी मेहनत के साथ काम करने से भी आपके व्यापार में उचित सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो इसका कारण ग्रहों का विपरीत प्रभाव या फिर वास्तु दोष भी हो सकता है। जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है।

कोई नौकरी करता हो, कोई छोटा बिजनेसमैन हो, सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट फॉर्म में काम क्यों न करता हो? अपने कार्य क्षेत्र में हर कोई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश में लगा रहता है। चाहे कितना भी प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रहों की दशा ठीक नहीं होने पर वह कामयाबी के रास्ते पर ही संघर्ष करता रह जाता है। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करने के साथ-साथ अपने ग्रहों को भी मजबूत करने के लिए कुछ प्रश्न करते रहना चाहिए। व्यक्ति को मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए। साथ ही अगर ऐसे में भाग्य का साथ भी मिल जाए तो जीवन में अब होने से कोई नहीं रोक सकता है।

हर तरह के कारोबार एवं व्यवसाय के पीछे एक ही ग्रह की भूमिका होती है।इसलिए यदि ग्रह की दशा ठीक हो तब काम में भी व्यक्ति तरक्की करता है और कारोबार फलता - फूलता है। ग्रहों की दशा अगर कमजोर हो तो ऐसे हालात में कारोबार में बड़ा ही नुकसान उठाना पड़ता है या फिर बंद हो जाता है। कभी-कभी व्यवसाय का ग्रह किसी भी अन्य ग्रह के चलते गड़बड़ होता है, तब भी व्यवसाय में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। कारोबार को सफल बनाने के लिए उससे संबंधित ग्रह को मजबूत करके व्यक्ति अपने काम को बहुत ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं। अक्सर हम ऐसा सुनते हैं कि व्यापार में आए दिन कोई - न - कोई समस्या आती रहती है। व्यापारियों का बस यह उद्देश्य होता है कि उनके व्यापार में खूब तरक्की हो। आज हम बात करेंगे ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिसको अपनाकर व्यक्ति अपने व्यापार में खूब लाभ कमा सकते हैं-

- पीपल का पत्ता कराएगा व्यापार में उन्नति- हर एक मंगलवार को 11 पीपल का पत्ता ले। इसके बाद लाल चंदन से सभी पीपल के पत्तों पर राम राम लिखें। फिर इन सभी पीपल के पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर चढ़ा दें। कभी भी व्यवसाय में असफल नहीं होंगे। इस उपाय को लगातार करते रहें एवं गुप्त ही रखें।

- 21 रूपए का दान करना होगा शुभ - व्यापार का माल जब भी खरीदने जाएं तो प्रस्थान करने से पहले 21 रूपए किसी भी गोपनीय स्थान पर रखकर जाएं। यात्रा करके जब भी वापस आए तो आने पर जाने के पूर्व 21 रूपए जो गुप्त रूप से रखे थे, उसे किसी को दान में दे दे। इस रुपए का चाहे तो किसी भी फकीर, साधु या फिर पंडित को खाना ही खिला दें। ऐसा करने से यात्रा सफल रहेगी। साथ ही व्यापार में भी उन्नति होगी।

- जलाएं सुगंधित अगरबत्ती - व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी दुकान या प्रतिष्ठान में संध्या वंदन जरूर करें। दीपक प्रज्वलित करें एवं सुगंधित अगरबत्ती जलाएं। इस उपाय के करने से दुकान या संस्थान में सकारात्मक शक्तियों का वास होता है जो आपके व्यवसाय को सफल बनाने में मदद करता है।

- कपूर एवम् कुमकुम का उपाय - कपूर और कुमकुम को मिलाकर चलाएं एवं दिवाली के दिन उसके भस्म को किसी भी कागज में डालकर एक पुड़िया बना ले। इसके बाद उस पुड़िया को अपने गल्ले में रखें। ऐसी मान्यता है कि यदि व्यापार पर किसी भी तरह का नजर दोष हो तो इसे यह नष्ट हो जाता है।

टोटके से भी हो सकती है बिजनेस में तरक्की-

- प्रत्येक शनिवार को एक बेदाग नींबू एवं साथ हरी मिर्च दुकान के मुख्य द्वार पर लटकाए।
- श्रीफल को लाल कपड़े में लपेटकर दुकान के गल्ले में शुभ मुहूर्त देखकर रखने से बिजनेस में तरक्की होती है।
- शाम के समय हर दिन धन की देवी माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं।
- अपने ऑफिस या दुकान के दक्षिण दिशा में शिवलिंग की स्थापना करना चाहिए। साथ ही शाम को दुकान या ऑफिस में आरती वंदन जरूर करें। इसके बाद दीपक और अगरबत्ती जलाएं। इस उपाय के करने से भी व्यापार में तरक्की एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।