भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से तबाही जारी है। जम्मू-कश्मीर में उफनती नदी में दो युवक बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का एक दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। हिमाचल के मंडी जिले में बारिश के बाद अचानक नाले में आई बाढ़ में दो कारें बह गईं। उत्तराखंड में चीन सीमा के निकटवर्जी क्षेत्रों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क भारी मलबा गिरने से फिर बंद हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत को छोड़कर लगभग पूरे देश में अगले तीन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज से लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन 20 से 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज से यलो अलर्ट जारी किया है। 5 को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, 6 अगस्त को उत्तराखंड, पूर्वी यूपी और बिहार और 7 अगस्त को पूर्वी यूपी और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र, पश्चिमी यूपी, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तराखंड में एक हफ्ते बाद खुला मार्ग फिर हुआ बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते चीन सीमा के पास के गांवों को जोड़ने वाली घट्टाबगड़-लिपुलेख सड़क बंद हो गई है। एक हफ्ते बाद बृहस्पतिवार की शाम को ही इस सड़क को यातायात के लिए खोला गया था। उधर, नाले उफनाने से पूर्णागिरि मार्ग फिर चार घंटे बाधित रहा। 

हिमाचल में कालका-शिमला मार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा

भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में भी तबाही जारी है। मंडी जिले के सराज के छतरी में बारिश के बाद नाले में आई बाढ़ में दो कारें बग गईं, जबकि पेड़ गिरने से चार वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। कालका-शिमला फोरलेन शुक्रवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। 

ओडिशा में 21 जिलों में चार लाख से अधिक प्रभावित

ओडिशा में भारी बारिश से तबाही हुई है। 21 जिलों में चार लाख से अधिक प्रभावित है। बाढ़ग्रस्त इलाकों से 6,834 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य में कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। 15 जिलों के 90 ब्लॉक के 762 गांवों और 17 शहरी क्षेत्रों के 66 वार्डों में 1.20 लाख से अधिक लोग भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

हरियाणा में भारी बारिश...

अंबाला और करनाल में शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। दोनों जिलों में करीब चार-चार एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। करनाल स्थित जिला कृषि मौसम शाखा के कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डाॅ. पंकज सारस्वत के अनुसार, इस समय की बारिश धान और गन्ना की फसल के लिए वरदान है।