कांग्रेस युवाओं के लिए तैयार करेगी अलग से वचन पत्र
भोपाल । आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर प्रदेश कांग्रेस युवाओं के लिए अलग से वचनपत्र तैयार करेगी। इसके लिए कांग्रेस युवाओं की चौपाल लगाएगी और इसमें सुझाव मांगे जाएंगे। कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों, कालेजों सहित उन स्थानों पर युवा चौपाल लगाई जाएंगी, जहां बड़ी संख्या में युवा एकत्रित होते हैं। पार्टी सरकार में आने पर स्वरोजगार के लिए नई योजनाएं लागू कर ग्राम और कस्बा स्तर पर ही अवसर उपलब्ध कराने का वचन दे सकती है। प्रदेश कांग्रेस ने इस बार महिला, युवा और किसानों के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार करने का निर्णय लिया है। राज्य और जिला स्तर पर वचन पत्र जारी होंगे। वहीं, प्रत्याशी अपने हिसाब से विधानसभा क्षेत्र का वचन पत्र तैयार कराएंगे।पार्टी सरकार में आने पर युवाओं के लिए क्या करेगी, इसका उल्लेख अलग से किया जाएगा। इसके लिए युवाओं से ही सुझाव लिए जाएंगे। वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि वचन पत्र को लेकर हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जो नए सुझाव आए हैं, उसके आधार पर युवा और किसानों के लिए अलग से वचन पत्र तैयार होंगे।युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.विक्रांत भूरिया ने बताया कि युवाओं से चौपाल लगाकर सुझाव लिए जाएंगे। इसके आधार पर वचन पत्र तैयार होगा। जिस युवा से सुझाव लिया जाएगा, उसका पूरी जानकारी संगठन अपने पास रखेगा।जब वचन पत्र जारी होगा तब संबंधित को सूचित किया जाएगा कि पार्टी ने आपके सुझाव को वचन पत्र में शामिल किया है और सरकार में आने पर उसे पूरा किया जाएगा। पार्टी वचन पत्र में स्वरोजगार के लिए नई योजनाएं लागू करने का वचन दे सकती है। इसमें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि, कुटीर एवं ग्रामोद्योग आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की जाएगी।