उपचुनाव के रुझान : असम के माजुली में भाजपा आगे
नई दिल्ली| असम के माजुली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराना पड़ा था।
चुनाव आयोग के अपडेट के अनुसार सुबह करीब 10.00 बजे बीजेपी के उम्मीदवार भुबन गाम को 9,173 वोट मिले थे, जबकि असम जातीय परिषद के चित्तरंजन बसुमतारी 2,515 वोटों से पीछे चल रहे थे।
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) भाटी रिचोंग को अब तक 180 वोट मिले थे, जबकि 192 मतदाताओं ने किसी को वोट नहीं देने और नोटा डालने का फैसला किया।