मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के बाद फिर दो विधानसभा में उपचुनाव होंगे। इनमें बुधनी और विजयपुर विधानसभा शामिल है। उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से तैयारी शुरू हो गई है।इसी कड़ी में दावेदारों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंथन शुरू हो गया है। बुधनी विधानसभा से कांग्रेस की ओर से महेश राजपूत, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, विक्रम मतसाल के नाम चर्चा में है। वहीं विजयपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके मुकेश मल्होत्रा, बृजराज रीछी, सलबगढ़ से विधायक रहे बैजनाथ कुशवाहा के नाम चर्चा में है। जुलाई अंत तक उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। विजयपुर में प्रत्याशी चयन का जिम्मा पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह समेत अन्य नेताओं को दी गयी है, वहीं बुधनी में जयवर्धन सिंह और शैलेन्द्र पटेल को जिम्मा सौंपा गया है। भाजपा की ओर से विजयपुर से कैबिनेट मंत्री की शपथ ले चुके रामनिवास रावत का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी सीट पर अभी मंथन जारी है।