मानसून के स्वागत में जमकर बरसे बदरा
भोपाल । मानसून की दस्तक से पहले प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। रविवार की शाम को रतलाम, धार और छिंदवाड़ा में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार- झाबुआ, अलीराजपुर, बैतूल, हरदा, देवास और पांढुर्णा में मध्यम गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है। इसी तरह उज्जैन, अशोकनगर, मंदसौर में बिजली के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आगर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, पूर्वी खंडवा, बड़वानी के बावनगजा, खरगोन, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला और दक्षिण बालाघाट जिले रात के समय में आंधी-बारिश हो सकती है।
बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 38 जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी था। मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से शनिवार को पूर्वी हिस्से में बादल छाए रहे। कई जिलों में बारिश भी हुई। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में गर्मी का असर भी रहेगा।