दुबई से आकर एनआरआई ने किया सबसे पहले मतदान

*दुबई से आकर एनआरआई ने किया सबसे पहले मतदान*
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी- संत हिरदाराम नगर-07.05.2024 को राजधानी में लोकसभा चुनाव सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुए,भीषण गर्मी होने के बाद भी बुजुर्गों और महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला,सुबह से ही लोग भारी संख्या में अपनी एरिया बूथ पर मतदान करने पहुंचे,वही मतदान करने में युवाओं में भी खासा जोश देखने को मिला,उसी कड़ी में दुबई में रहने वाले एन.आर.आई जितेंद्र पारवानी पहली किरण के साथ बी आर टी एस डिप्पो मतदान केंद्र बूथ नंबर 92 पहुंच कर सबसे पहले वोट दिया और युवाओं के लिए मिसाल कायम की।