TLC ओर HHL द्वारा 2024 मे 2024 वृक्षारोपण संकल्प। 

 

यही वृक्ष आपके और आपके परिवार के जीवन दाता और साथी हैं - कमलेश रायचंदानी

 

  द लायन सिटी वेलफेयर ग्रुप एवं हिंदू हेल्पलाइन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एनवायरमेंट एक्सप्रेस चलकर भोपाल के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के सचिव मुन्ना आडतानी व सा सचिव विजय अय्यर बताया कि, हमारे अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी जी के दिशा-निर्देश ओर मार्गदर्शन मे हमने प्लांटेशन ड्राइव के अंतर्गत पूरे भोपाल शहर के आंगनवाड़ी स्कूल पार्कों में 2024 वर्ष के अवसर पर 2024 से अधिक प्लांटेशन कर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है यह अभियान अपनी स्कूटर को एनवायरनमेंट एक्सप्रेस के रूप में डिजाइन किया गया है यह स्कूटर पूरे भोपाल शहर में घूम घूम पर्यावरण संरक्षण गीतों के माध्यम से नागरिकों पर्यावरण प्रेमियों से वृक्षारोपण का आवाहन करेगा साथ ही जहां भी निशुल्क वृक्ष रोपण करना है वहां जाकर वृक्ष लगाएगा इसके लिए इन्होंने भोपाल को 7 ज़ोन में बाटा है हर दिन के अनुसार यह भोपाल के करोद बैरागढ़ पुराना एवं मध्य भोपाल भेल गोविंदपुरा अरेरा कॉलोनी कोलार बावड़िया कला आदि स्थानो पर जाकर नागरिक को अपनी ओर से निशुल्क वृक्ष देकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान प्रदान करेंगे। आज बैरागढ़ में कई आंगनबाड़ियों में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर हिंदू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारे हमारे संस्थापक अध्यक्ष डा भाई प्रवीण तोगडीया जी के मार्गदर्शन में पूरे भारतवर्ष में हम लोग इस तरह के अभियान लगातार कर रहे हैं और लोगों से भी आग्रह करते हैं कि अपने जन्मदिन, खुशी व गम में वृक्षारोपण जरूर करें क्योंकि यही वृक्ष आपके और आपके परिवार के जीवन दाता और साथी हैं। आज के इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी मुन्ना आडतानी, विजय अय्यर, विजय कश्यप गणेश पुरिया, हरीश कुमार लालवानी, जॉनी कुमार मूलचंदानी, प्रकाश तनवानी, डॉक्टर आशीष लवंगानी, ओम असनानी आदी मौजूद रहे।