खुली बिजली की डीपी की चपेट में आई गाय,युवक ने बचाई जान*
*खुली बिजली की डीपी की चपेट में आई गाय,युवक ने बचाई जान*
जितेश सदारंगानी की ग्राउड रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर-शहर में कई समस्याएं ऐसी है जिनका स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है,उसमे से मुख्य समस्या खुली बिजली की डीपी व लटकती अव्यवस्थित तारें है जो की शहर के लगभग हर गली चौराहे पर देखने को मिल सकती हैं।जानकारी के मुताबिक संत नगर के वन ट्री हिल्स स्थित अमरलाल मंदिर के सामने एक ही गली में दो आमने सामने खुली डीपी है जिसमें गुरुवार को हुई एक घटना सामने आई है,जिसमे एक गाय का बछड़ा खुली डीपी के संपर्क में आ गया वही रास्ते से गुजर रहे अभय मूलचंदानी नामक युवक ने देख जैसे तैसे गाय के बछड़े को बचा लिया। वहां के रहवासियों का कहना है की बारिश के कारण गली में पानी भर जाता है और आने जाने का रास्ता बंद हो जाता है ऐसे में दो दो बिजली की खुली डीपी के होने से बड़ा हादसा होने की आशंका है रहवासियों ने यह भी बताया कि अमरलाल मंदिर में हर रोज सुबह शाम भगवान जी का सत्संग होता है जिसमे कई बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष रोज़ सत्संग में आते है,बारिश का समय है गली के आमने सामने दोनो तरफ़ खुली डीपी के कारण कोई बड़ा हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किसकी मानी जाएगी जन प्रतिनिधि की या बिजली विभाग की? वहीं अमरलाल मंदिर की सत्संगी शांति माता ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद व एम आई सी सदस्य राजेश हिंगोरानी को दी जिस पर पार्षद द्वारा शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।