बच्ची वैष्णवी ने लगातार चौथे वर्ष भी बनाई इको फ्रेंडली गणेशा की मूर्ति।
बच्ची वैष्णवी ने लगातार चौथे वर्ष भी बनाई इको फ्रेंडली गणेशा की मूर्ति।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर की कक्षा 7 वी में पढ़ने वाली कुमारी वैष्णवी साधवानी ने लगातार चौथे वर्ष भी अपने घर मे शुद्ध मिटटी की इको फ्रेंडली गणेशा की मूर्ति तैयार की है बच्ची वैष्णवी का कहना है घर मे बनाने से पूर्णतः पवित्रता बरकरार रहती है एवम यह जो मूर्ति है इसको में अपने घर के आंगन में गमले में नया पौधा लगाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विसर्जित करूंगी इससे घर मे नया सदस्य पौधे के रूप में हमारे घर मे आएगा । श्रीमती रोमा व कन्हैयालाल साधवानी की सुपुत्री वैष्णवी ने द लाॅयन सिटी को बताया कि, इससे पहले भी तीन गमलो में जो गत वर्षों में मूर्ति विसर्जित की थी वे पौधे काफी बड़े हो गये घर मे विसर्जित करने से जहाँ वातावरण दूषित होने से बचेगा वही पौधे लगाने से शुद्ध वातावरण निर्मित होगा। बच्ची वैष्णवी के लगातार 4 वर्षों से इको फ्रेंडली गणेशा की मूर्ति बनाकर प्रकृति को बचाने के प्रयास की हिंदू हेल्प लाईन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।