बैरागढ पुलिस ने शातिर वाहनचोर गिरोह का किया पर्दाफाश ।

वाहन चोर व खरीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार।

 14 वाहन बरामद कीमती 8 लाख रूपये ।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - थाना बैरागढ में भोपाल अति पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी कि किस तरह से उन्होंने वहां ग्रहों को गिरफ्तार किया इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी करके बताया गया कि दिनाँक 27.08.2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे अपराधियो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की पतारसी व अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य मे बैरागढ व भोपाल जिले मे बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये वरिष्ठ अधिकारियो के सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ श्रीमती अंतिमा निर्देशनुसार समाधिया के निर्देशन मे थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह बैरागढ को एक टीम गठित कर वाहन चोरी की रोकथाम हेतु लगाया गया था जिसके तारतम्य मे टीम द्वारा दिनांक 26.08.22 को सीहोर नाका बैरागढ मे वाहन चेकिंग की जा रही थी दौराने वाहन चेकिंग सीहोर तरफ से एक लड़का बिना नंबर की मोटरसाईकिल लेकर आया जिसे रोका जो पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर वाहन के संबंध मे पूछताछ किया जो कोई संतोषप्रद उत्तर न देने पर मय वाहन के थाना लाकर पूछताछ की गई जिसने अपना नाम सतीश मेवाडा बताया जो अपने साथी अनीस कुचबदिया के साथ मिलकर बैरागढ क्षेत्र से कुल 08 दो पहिया वाहन, थाना खजूरी सडक से 01 दो पहिया वाहन, थाना गांधीनगर से 01 दो पहिया वाहन, थाना कोतवाली सीहोर से 01 दो पहिया वाहन, थाना नरसिहगढ़ राजगढ़ से 01 दो पहिया वाहन, देवास से 01 दो पहिया वाहन तथा भोपाल जीआरपी से 01 दो पहिया वाहन कुल 14 दो पहिया वाहन कीमती 08 लाख रूपये का मशरूका आरोपीयो की निशांदेही पर अब्दुल कलीम, सुल्तान अली निवासी खजूरी सडक भोपाल से प्रथक प्रथक वाहन जप्त कर बरामद किया गया था मामले मे धारा 411 भादवि का ईजाफा किया गया है प्रकरण मे छोटू उर्फ अरविंद तथा अरूण कुचबदिया जो मौके से फरार है। जिनकी तलाश हेतु मुख्य आरोपी सतीश व अनीस कुचबदिया का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर दोनो फरार आरोपीयो की तलाश कर लगभग आधा दर्जन वाहनो को बरामद किया जाना शेष है आरोपी सतीश व अनीस को न्यायालय पेश किया जाता है प्रकरण में तथा आरोपी के संबंध मे कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थानो को बताया गया। इस कार्य में सराहनीय भमिका- थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिह, उनि भगवत धुर्वे, प्रियंका राय, आर. अर्जुन, तरूण, श्रवण, अभिषेक, इमरान, गजराज की रही। दैनिक द लाॅयन सिटी न्यूज़