आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में उल्लास और उत्साह से मनाना शुरू ।
आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में उल्लास और उत्साह से मनाना शुरू ।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर में आजादी का अमृत महोत्सव लोगों के सर चल बोला, उल्लास का एक अलग ही माहौल देखने को मिला कहीं तिरंगा महारैली निकली तो कहीं झंडा वितरण हुआ इसी के साथ लोगों ने भी अपने घरों प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाया और शान से इस उत्सव का आरंभ किया उसी कड़ी में स्कूल वालों ने और सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर तिरंगा महारैली निकाली जिसमें हुजूर के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में नगरिकों व स्कूली स्टाफ व बच्चों ने भाग लिया विष्णु गेहाणी, साबूमल रीझवानी, सुशील वासवानी, पार्षद राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारण, वासुदेव वाधवानी, दयाल डेटानी, नारायणदास खेमचंदानी, महेश दयारामानी, एसी साधवानी, नरेश ज्ञानचंदानी, बसंत चेलानी, कमल वीधानी, दिनेश वाधवानी, कन्हैया लाल इसरानी, राहुल राजपूत, माधू चांदवानी, रमेश जनियानी,राम बंसल,किरण वाधवानी,शीला शामनानी, कमल प्रेमचंदानी आदि मौजूद रहे। सबने मिलकर उत्साहपूर्वक देशभक्ति के नारे लगाए और तिरंगा लहराए। इधर कपड़ा व्यापारी संघ ने दुकानों पर तिरंगा झंडा लगाने का अभियान शुरू किया है। पूरा बाजार देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। रैली में रथ पर सवार बच्चे हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ थिरकते नागरिकों ने शहर की परिक्रमा की। उसी श्रंखला में संत हिरदाराम नगर स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में आज आजादी के अमृत महोत्सव पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने तिरंगा हाथ में लिए महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर उन शहीद वीरों को याद किया। संत हिरदाराम पत्रकार संघ द्वारा भी संघ के संस्थापक बृजेश शर्मा के मार्गदर्शन में चंचल चौराहे पर अध्यक्ष कमल मनसुखानी और कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के नेतृत्व में निशुल्क तिरंगे वितरण का आयोजन किया गया इस मौके पर पूरा पत्रकार संघ उत्साह के साथ मौजूद रहा। एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी घर-घर तिरंगा अभियान श्रीमती अंकिता सोनी के घर से प्रारंभ किया गया जिसमें भूतपूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सोनी एवं पार्षद श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी जानकी सेना संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता सोनी एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सतवीर सिंह आदि सम्मिलित हुए। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में उल्लास और उत्साह से मनाना शुरू हो गया है और लोग खुश हैं आनंद थे और अपनी खुशी घरों पर झंडे लगाकर प्रतिष्ठानों में या फिर वाहनों पर लगा के इस अमृत उत्सव को भरपूर तरीके से उत्साह के साथ मना रहे हैं। इसी के साथ द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी और हिंदू हेल्पलाइन के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों को तिरंगा वितरण किया गया।