आंगनवाड़ीयो के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन ।

आंगनवाड़ीयो के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन ।
दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार पत्र के सम्पादक, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष , द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व जय मा काली मंदिर समिति के महासचिव और भी अनेकों संगठन से जुड़े समाजसेवी कमलेश रायचंदानी का जन्मदिन आज 16 सितम्बर 23 को सेवा के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें वे आज अपने परिवार और मित्रों के साथ बुदहखेड़ा स्थित आंगनबाड़ी और सब्जी मंडी स्थित आंगनबाड़ी पहुंचे जहां बच्चों के साथ उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया इस मौके पर बच्चों को तोहफे और खाने की सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रकाश तनवानी, श्रीमती नैना रायचंदानी कुमारी स्नेहा रायचंदानी समर्थ रायचंदानी गणेश पुरिया मिलन पंडित राहुल जाट विक्की जाटव मिथिलेश गुप्ता विजय अय्यर, राजू मोत्यानी जीतू पिरयानी, मिलन शर्मा सुरेश करियर राम विश्वकर्मा नीरज मालवीय आदि बड़ी संख्या में मित्रागढ़ मौजूद रहे