स्वच्छ भोपाल का संदेश देने आगे आए बस्ती के बच्चे ।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - टीम निर्माण, परिवर्तन की और के मांडवा बस्ती स्थित निःशुल्क अध्ययन केंद्र के बच्चो ने स्वच्छता प्रहरी द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी भोपाल अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी व टीम द्वारा प्राप्त सैकड़ों अनुपयोगी मोबाइल कवर्स को दिया जिनको बच्चो ने अपनी कलाकृति से खूबसूरत रूप दिया और इस पर स्वच्छ भोपाल को खूबसूरती से शब्दों मैं उकेरकर बस्ती मैं स्वच्छता का संदेश दिया । इस केंद्र मैं पढ़ रहे बच्चो ने कबाड़ से जुगाड की अपनी सोच से इस सोच के अलावा भी कई अन्य चित्र इन कवर्स पर उकेरे हैं। स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य पर कार्यरत निर्माण, परिवर्तन की और समाज कल्याण समिति के नरेश मोटवानी, मृदुल दिवेदी , मोनिका नंदमेहर, वंदना साहू और सदस्यों ने स्वच्छता के इन संदेशों के लिए अलग से बस्ती मैं ही एक्टिविटी कक्षाएं रखी । यह खूबसूरत मोबाइल कवर्स जल्द ही स्वच्छता किटी ग्रुप के सहयोग से साफ किए जा रहे स्थानों पर लगाए जायेंगे।