शहडोल ।   जिला सत्र न्यायायल में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड शहडोल के चेंबर में रखे शासकीय लैपटॉप की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली है। जिसकी शिकायत न्यायाधीश ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि न्यायाधीश सुबह न्यायालय पहुंचे यहां उन्होंने अपने चेंबर में लैपटॉप रख दिया, इसके बाद ट्रेनिंग में चले गए। शाम करीब 6.30 बजे जब वह ऑफिस से घर आने के लिए बैग को देखा तो लैपटॉप गायब था। चोरी की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया है।

चोर की तलाश जारी

वहीं, न्यायालय में चोरी की घटना सामने आने के बाद न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मी के साथ-साथ अधिकारी भी हैरान रह गए हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले पर जल्द से जल्द लैपटॉप का पता कर चोर को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अब पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं कि न्यायाधीश के चेंबर से घुसकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।