गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 71,200 अंक पर पहुंचा
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 9 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।कल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया था। इस बार भी बैठक ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। बता दें कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। फरवरी 2023 में रेपो रेट में बदलाव किया गया था।आज सेंसेक्स 100.94 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 71,327.49 अंक पर खुला और निफ्टी 14.00 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,704 अंक पर पहुंच गया।निफ्टी पर लगभग 1536 शेयर हरे और 750 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।निफ्टी पर आज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, ओएनजीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर रहे।सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान पर हैं।