ग्वालियर ।   विधानसभा चुनाव के तहत शहर के सभी नाकों व हाइवे पर चेकिंक की जा रही है। सोमवार सुबह मुरैना से आ रहे युवक की कार से पुलिस को चेकिंग के दौरान पुरानी करंसी के 47 लाख रुपए मिले हैं। इनमें एक हजार, दो हजार और पांच सौ के नोट हैं। पुलिस व प्रशासन की टीमें अब यह जांच कर रही हैं कि युवक के पास पुरानी करंसी कहां से आई और इन्हें लेकर युवक कहां जा रहा था और इनका क्या उपयोग होना था। घटनाक्रम के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। इसी तारतम्य में मुंबई आगरा हाइवे पर भी टीमें चेकिंग कर रही थी।

सोमवार सुबह मुरैना की तरफ से एक युवक कार से ग्वालियर की तरफ आया तो टीमों ने उसे बार्डर पर रोक लिया। जब उसकी कार की तलाशी ली गई तो कार में एक बैग में पुरानी करंसी निकली। पुलिस ने करंसी को अपने कब्जे में लेकर युवक से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। करंसी में दो हजार, पांच सौ, हजार के नोट हैं। सवाल यह है कि आखिर युवक के पास इतनी पुरानी करंसी कहां से आई और इसका क्या उपयोग करने जा रहा था।