लॉस एंजिलिस के कॉलेज में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो महिलाएं घायल
लॉस एंजिल्स: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक टेक्निकल कॉलेज के परिसर में दो महिलाओं को गोली मारी गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इंगलवुड के मेयर जेम्स बट्स ने बताया कि गोलीबारी की घटना स्पार्टन कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में शाम 4 बजे के आसपास हुई. टीवी वीडियो में लॉस एंजिल्स के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर इंगलवुड में परिसर के बाहर भारी पुलिस बल की मौजूदगी दिखाई गई. न्यूज चैनल पर बोलते हुए जेम्स बट्स ने बताया कि अधिकारियों को नहीं लगता कि संदिग्ध अभी भी परिसर में है, लेकिन वे कमरे-दर-कमरे तलाशी ले रहे हैं. स्पार्टन कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स एंड टेक्नोलॉजी के देशभर में परिसर हैं और यह पायलट और टेक्नीशियन ट्रेनिंग के साथ-साथ स्नातक डिग्री कार्यक्रम भी प्रदान करता है. इसकी वेबसाइट के अनुसार, परिसर में 500 छात्र हैं.
गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
इससे पहले अप्रैल में वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना सामने आई थी. कानून प्रवर्तन के अनुसार, मंगलवार शाम वर्जीनिया में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्पॉट्सिल्वेनिया शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता मेजर एलिजाबेथ स्कॉट ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे (स्थानीय समयानुसार), कानून प्रवर्तन को वाशिंगटन डीसी से करीब 65 मील दक्षिण-पश्चिम में स्पॉट्सिल्वेनिया काउंटी में एक टाउन हाउस कॉम्प्लेक्स में गोलीबारी के बारे में 911 कॉल प्राप्त हुई.
गन कल्चर से अमेरिका परेशान
खुद को दुनिया का सबसे ताककवर देश कहने वाला अमेरिका 'गन कल्चर' से परेशान है. 'गन कल्चर' के खिलाफ न तो बाइडन प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया न ही ट्रंप कुछ कर सकते हैं. अमेरिका की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ है लेकिन वहां, हथियारों की संख्या 40 करोड़ तक पहुंच गई है. ये अमेरिका के लिए एक राजनीतिक मुद्दा है. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो हथियार पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो अपने साथ हथियार रखना चाहते हैं.