उज्जैन  ।    राजस्थान विधानसभा के सदस्य महंत बालकनाथ योगी सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया। इस दौरान पीरयोगी रामनाथ महाराज गादीपति भर्तृहरि गुफा पूजन में सभी के साथ सम्मिलित हुए।  श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के विधायक बालकनाथ योगी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। जहां पुरोहित नवनीत शर्मा और रूपम शर्मा के द्वारा बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन अभिषेक करवाया गया। इस दौरान विधायक बालकनाथ योगी ने कुछ देर गर्भगृह में बाबा महाकाल का ध्यान लगाया। उसके बाद नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना कही। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा 'गुरु', उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा महंत बालकनाथ जी का स्वागत व सम्मान किया गया। 

अयोध्या में श्री रामलला विराजे, राम राज्य स्थापित हो

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद महंत बालकनाथ ने कहा, मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। बाबा महाकाल से मैंने यही कामना की है कि पूरे राष्ट्र में सुख समृद्धि रहे। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला विराजने वाले हैं। मेरी तो बाबा महाकाल से यही कामना है कि एक ओर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो और दूसरी ओर भारत देश में रामराज्य स्थापित हो जाए। 

मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

सांसद अनिल फिरोजिया और महंत बालकनाथ महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर में झाड़ू लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया