पंजाब के खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। इस बिल से शादियों में होने वाले खर्चों पर लगाम लग सकेगी।दरअसल, कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने शुक्रवार को लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया। इस बिल के अनुसार, बरात में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। साथ ही इसके तहत शादी में 10 से अधिक व्यंजनों को नहीं परोसा जा सकेगा। इसके अलावा शगुन या उपहार में 2500 रुपये से अधिक नहीं दिए जा सकेंगे।

बता दें कि इस बिल का मकसद शादियों में होने वाले फिजुल खर्चों पर लगाम लगाना है। साथ ही इस बिल के माध्यम से बारातियों की संख्या को भी सीमित रखने पर जोर दिया गया है। जिससे शादियों में होने वाले फिजुल खर्चों को रोका जा सके।