बिहार में जन सुराज यात्रा के लिए शुक्रवार को आरा पहुंचे प्रशांत किशोर को एक अप्रत्याशित हादसे का सामना करना पड़ा. करीब 2 किलोमीटर लंबी पदयात्रा और रोड शो के बाद जब वह सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी भीड़ में एक महिला को बचाने के प्रयास में उन्हें सीने में गाड़ी के गेट से गंभीर चोट लग गई.

इस चोट के बावजूद प्रशांत किशोर ने साहस दिखाते हुए मंच पर जाने का निर्णय लिया. मंच पर पहुंचते ही वह दर्द से कराहते नजर आए और चोटिल जगह पर ठंडे पानी की बोतल से सेक करते दिखाई दिए. यह नजारा वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को चिंता में डाल गया.

अभिवादन किया फिर मंच से उतर कर अस्पताल पहुंचे

मंच से जन सुराज के वरिष्ठ नेता उदय नारायण सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रशांत किशोर को चोट लग गई है, लेकिन वह फिर भी जनता से दो मिनट के लिए मिलने मंच पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर ने जनता का अभिवादन किया और फिर तुरंत मंच से उतरकर पास के आरा के निजी अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर बोले- सीने में चोट आई है, लेकिन गंभीर नहीं

अस्पताल में उनका सीटी स्कैन कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें सीने में चोट आई है, लेकिन यह गंभीर नहीं है. उन्हें प्राथमिक इलाज के तौर पर पेन किलर और एंटीबायोटिक दिया गया है. डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, 24 से 48 घंटे में वे पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे.

बताया जा रहा है कि यह चोट तब लगी जब उन्होंने एक महिला को भीड़ से बचाने के लिए गाड़ी का गेट खोला और अचानक बंद करने के दौरान सीना गेट और गाड़ी के बीच फंस गया. हालांकि, अब डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि पीके को जो चोट लगी है वो गंभीर नहीं है.

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के लिए यह पहला मौका है जब वो चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है. पीके पूरे बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं और लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं. पीके की यह यात्रा हर जिले से गुजर रही है. जन सुराज का मुख्य एजेंडा शिक्षा और विकास है. इसी मुद्दे पर पीके सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं.