लाहौर । सलामी बल्लेबाज फखर जमां की शानदार पारी से  पाकिस्तान क्रिकेट बेहद बेहद प्रभावित हुआ है। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में केवल 81 गेंद में 126 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। इसी कारण पाक की सेमीफाइनल की उम्मीदें बनी हुई हैं। पीसीबी ने इससे खुश होकर फखर के लिए इनाम की भी घोषणा की है। पीसीबी ने कहा कि फखर को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने भी फखर से बात की। इस बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए थे। 
विश्व कप में पाक टीम पहले दो मैच जीतने के बाद लगातार 4 मैच हार गई थी। इसके बाद से टीम की जमकर आलोचना हुई। ऐसे में इस जीत से प्रशंसकों और पीसीबी को राहत मिली है। 
इस मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए थे। वहीं इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान का पहला विकेट जल्दी गिर गया था पर इसके इसके बाद भी फखर ने आतिशी बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को मुकाबले में बनाये रखा और जीत दिलायी।