तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। 6 फरवरी 2022 को भी तेल के दामों में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। अधिकतर जगहों पर कीमतें स्थिर ही रही। देश में आखिरी बार तेल की कीमत मई 2022 में उपडेट हुए थे।
 
डब्लयूटीआई 72.94 डॉलर प्रति बैरल है, वहीं क्रूड ऑयल की कीमत 72.67 डॉलर प्रति बैरल है। बता दें कि मई 2022 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आता है। इस वजह से इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। इस कारणवश सभी शहरों में इनके रेट अलग होते हैं।

देश के प्रमुख महानगरों आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली - मंगलवार को राजधानी में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कोलकाता - पश्चिम बंगाल की राजधानी में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की कीमत में बिका।

मुंबई - बात करें मुंबई की तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

चेन्नई - दक्षिण भारत की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।