नई शॉटगन 650 भारतीय बाजार में उतारी
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी नई शॉटगन 650 उतार दी है। नई बाइक को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन- शीट मेटल ग्रे, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और स्टेंसिल व्हाइट में पेश किया है। बाइक की कीमत 3,59,430 रुपये से शुरू होकर 3,73,000 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। मेटल ग्रे की कीमत 3,59,30 रुपये, प्लाज़्मा ब्लू और ग्रीन ड्रिल की कीमत 3,70,138 रुपये और स्टेंसिल व्हाइट की कीमत 3,73,000 रुपये एक्स शोरूम है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक लगभग 22 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। इस बाइक में गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा है।