छत्तीसगढ़ के सुकमा में आइईडी ब्लास्ट में नक्सली की मौत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आइईडी ब्लास्ट में एक नक्सली की मौत हो गई। खबरों के अनुसार जवानों को टारगेट करने के उद्देश्य से आइईडी प्लांट करते वक्त विस्फोटक में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक नक्सली की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना सुकमा के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच की घटना बताई जा रही है।
तीन किलो का आइईडी डिफ्यूज करते जवान घायल
इससे एक दिन पहले शनिवार को बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के बुरजी गांव के पूर्व में तीन किग्रा का आइईडी बरामद किया गया। सीआरपीएफ की 85वीं वाहिनी की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया। वहीं सीआरपीएफ बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया। आइईडी निष्क्रिय करने के दौरान सीआरपीएफ के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है। घायल जवान सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन में पदस्थ है। पुसनार कैंप में तैनात मेडिकल अफसर द्वारा जवान का उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार जवान सुरक्षित है। एसपी कार्यालय से उक्त घटना की जानकारी मिली है।