सतना ।   मध्यप्रदेश के सतना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्र के राम-राम कहने पर स्कूल मैडम भड़क गईं और छात्र की पिटाई कर डाली। मामला बुधवार सुबह का है। सूचना मिलने पर एनएसयूआई और करणी सेना के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।  जानकारी के मुताबिक मामला सतना के एक निजी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि छात्र समागम के दौरान पहुंचे एक छात्र ने अपने सहपाठियों का स्वागत राम-राम कहकर किया। उस वक्त वहां एक महिला टीचर भी मौजूद थीं। उस टीचर ने पहले छात्र को राम-राम कहने पर डांटा। जब छात्र ने सफाई देने की कोशिश की तो शिक्षक ने छड़ी उठा ली और छात्र को बुरी तरह पीटा। कुछ ही देर में घटना की जानकारी स्कूल परिसर के बाहर करणी सेना के पदाधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद बड़ी संख्या में इस संगठन के लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच खबर मिलते ही एनएसयूआई डिग्री कॉलेज प्रभारी विजय सिंह परिहार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और करणी सेना के साथ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने भी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राम के देश में ये शिक्षक अलग ही पाठ पढ़ा रहे हैं। वह टीचर बच्चों को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि स्कूल में राम-राम कहकर स्वागत नहीं किया जा सकता। वहीं छात्र टीचर को सफाई देते हुए कह रहा था कि वह अपने सहपाठियों का इस शब्द से अभिवादन कर रहा था। उसने अभी-अभी टीचर को गुड मॉर्निंग कहा था। छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई है।