यूपी से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम
फैसले पर भडक़ी सियासी आग, विपक्ष बोला- एमपी से अनुदान और खजाना यूपी का भर रहे
भोपाल । मध्य प्रदेश का ग्वालियर नगर निगम, उत्तर प्रदेश के झांसी से डीजल खरीदेगा। क्यों कि मप्र की तुलना में झांसी में डीजल सस्ता है। ऐसे में डीजल खरीदने के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। नगर निगम के बचत के गणित पर विपक्ष में बैठे भाजपा पार्षद सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ग्वालियर नगर सरकार मध्य प्रदेश शासन से अनुदान ले रही है और खजाना उत्तर प्रदेश का भरने की तैयारी में है।
दरअसल, ग्वालियर नगर निगम को हर साल अपने वाहनों को चलाने के लिए करोड़ों का डीजल खरीदना होता है। प्रदेश में ज्यादा वैट होने के साथ ही अन्य टैक्स लगाए जाने से डीजल पेट्रोल महंगा है। ऐसे में इस महंगाई के माहौल के बीच नगर निगम ने बचत का गणित निकाला है। नगर निगम अपनी डीजल की जरूरत को पूरा करने के लिए इसे उत्तर प्रदेश के झांसी से खरीदने जा रहा है। नगर निगम को झांसी से डीजल 4 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता मिलेगा, नगर निगम परिषद से भी इसे मंजूरी मिल चुकी है।
बीजेपी पार्षदों ने किया विरोध
इस निर्णय का बीजेपी के पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास का कहना है कि नगर निगम अनुदान मध्य प्रदेश से लेता है और खजाना उत्तर प्रदेश को भरेगा। यह गलत है और ऐसी स्थिति में ग्वालियर नगर निगम के लिए कहा जा सकता है कि जिस थाली में खाया उसी में ही छेद किया। बीजेपी पार्षदों के विरोध करने पर कांग्रेस की नगर सरकार के एमआईसी मेंबर अवधेश कौरव का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि कांग्रेस की नगर सरकार यह पहली बार करने नहीं जा रही है। पूर्व में कोरोना काल के दौरान प्रशासकों द्वारा भी खर्चों को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा चुका है।