मुंडन कराया, भोलेनाथ को जल चढ़ाया और अपना लिया सनातन धर्म
धार । मप्र के धार जिले में निसरपुर स्थित नर्मदा किनारे मेघनाद घाट पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास ककरोली के रहने वाले मुस्लिम युवक शोएब शेख ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सनातन धर्म अपना लिया। उसका कहना था कि वह लंबे समय से हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ था। हिंदू युवती से शादी के बाद उसकी आस्था सनातन के प्रति बढ़ गई थी।
शोएब शेख ने अपनाया सनातन
शोएब शेख कुक्षी में काफी समय से चार पहिया वाहन शोरूम में कार्य कर रहा है। शुक्रवार को वह मित्रों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मेघनाद घाट पहुंचा, जहां उसने मुंडन कराया, भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पूजा की। उसने अपना नाम राज गुप्ता रखा है, इस नाम की स्टांप पर उसने नोटरी भी करवाई है। राज ने कहा कि यह फैसला उसने किसी दबाव में नहीं किया है।
शोएब शेख मूलतः उप्र के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। शोएब ने एक हिंदू युवती से विवाह किया है जिसके बाद उसने सनातन धर्म अपना लिया है। इससे पहले भी एमपी से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।