कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, पत्नी गिन्नी बाल-बाल बचीं
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, गिन्नी चतरथ बाल-बाल बचीं; खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
मुंबई। देश के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ कनाडा में हुई फायरिंग की घटना में बाल-बाल बच गईं। यह हमला कपिल के नए रेस्तरां ‘कैप्स’ (CAPS) पर हुआ, जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ था। इस मौके पर गिन्नी भी मौजूद थीं, लेकिन राहत की बात यह रही कि घटना के समय वह वहां नहीं थीं। जानकारों का कहना है कि अगर गिन्नी उस वक्त कैफे में मौजूद होतीं, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित ‘कैप्स’ कपिल शर्मा का पहला अंतरराष्ट्रीय कैफे प्रोजेक्ट है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से जुड़ा है और एनआईए द्वारा वांछित आतंकवादी है। उस पर ₹10 लाख का इनाम भी घोषित है।
टीम कपिल शर्मा का बयान
हमले के बाद टीम कपिल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हिंसा के माध्यम से हमें चुप नहीं कराया जा सकता। हम मजबूती से खड़े रहेंगे।"
हमले के पीछे धार्मिक टिप्पणी का विवाद?
बताया जा रहा है कि यह हमला संभवतः ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक पुराने एपिसोड में निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक पर की गई एक हल्की टिप्पणी को लेकर हुआ। निहंग सिख सिख धर्म के योद्धा माने जाते हैं, और आरोप है कि यह टिप्पणी उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। इस संदर्भ में जारी बयान में कहा गया है कि, "कॉमेडी के नाम पर किसी भी धर्म या आध्यात्मिक प्रतीकों का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।"
भारतीय हस्तियां लगातार निशाने पर
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय हस्तियों को कनाडा से धमकी मिली हो। इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला को भी कनाडा स्थित गैंगस्टरों ने धमकी दी थी। रंगदारी न देने पर उनकी हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड का आदेश भी कनाडा से ही आया था। कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी आतंकी पन्नू और लड्डी जैसे लोग कई बार बॉलीवुड, पंजाबी और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों को निशाना बना चुके हैं। अब कपिल शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
कपिल शर्मा की लोकप्रियता
बता दें, कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी टॉक शोज में से एक है। अपनी चुटीली बुद्धिमत्ता और हास्य से भरपूर स्किट्स के जरिए कपिल दर्शकों को लंबे समय से हंसाते आ रहे हैं।