भोपाल। राजधानी में एक बार फिर एटीएम बूथ पर पहुंचने वालो के कार्ड बदलकर उनके एकाउंट से रकम उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते दिनो जालसाज कई वारदातो को अंजाम दे चुके है। इसके साथ ही ठगो ने मत्सय विभाग के कर्मचारी को भी अपने जाल में फंसाकर उनके एकांउट से 20 हजार की रकम निकाल ली। इतना ही नहीं रकम निकालने के बाद बदमाशो ने एक ज्वैलर्स के यहॉ जाकर डायमंड जड़ित रिंग भी खरीदा। एस-2 सौरभ अपार्टमेंट बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग में रहने वाले फरियादी मन्सूर खॉन पिता दिलावर खॉन (51) ने बताया की वह मत्सय विभाग में वर्ग-3 के पद पर नौकरी करते है। 8अक्टूबर की रविवार सुबह करीब 10 बजे वह अशोका गार्डन इलाके के केपीटल पैट्रौल पंप के पास एटीएम पर रकम निकालने गये थे। उस समय वहॉ पहले से ही एक लड़का खड़ा हुआ था, और बाहर भी एक युवक खड़ा था। उन्होनें एटीएम से 5 हजार की रकम निकाली और उसी समय गिनने लगे। तभी वहॉ खड़े लड़के ने तेजी से उनका एटीएम कार्ड मशीन से निकाला और उनका एटीएम कार्ड बदलते हुए अपने पास रखा और पीएनबी का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मन्सूर युवक की चालाकी समझ ही नहीं सके, और बदला हुआ कार्ड अपना समझकर उसे लेकर वहॉ से चले गये। शनिवार को उनके मोबाइल पर 15 हजार की रकम और भी निकाले जाने के मैसैज आये। मैसज देखकर वह असमंजस में हो गये। बाद में रविवार को उनके मोबाइल पर 60 हजार की रकम ट्रांसफर किये जाने का मैसैज आया। इसके बाद उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क कर अपना एटीएम ब्लॉक कराया। उनका कहना है, कि एटीएम में पहले से खड़े और उनका कार्ड निकालकर देने वाले युवक ने उनका पिन नंबर देख लिया होगा। फरियादी मन्सूर खॉन ने आगे बताया कि रविवार होने के कारण वह उस समय बैंक नहीं जा सके थे। अगले दिन वह पासबुक में एंट्री करने और स्टेटमेंट लेने बैंक पहुंचे। तब उन्हें पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से जालसाजो ने रकम अशोका गार्डन और रोशनपुरा के एटीएम से निकाली थी। स्टेटमेंट से उन्हें जानकारी लगी की आरोपियों ने रोशनपुरा क्षेत्र में स्थित ब्लू डायमंड स्टोन नामक ज्वैलर्स की दुकान से 60 हजार की खरीददारी की है। उन्होनें अपने साथ् हुई ठगी की लिखित शिकायत साइबर सेल में की।  सायबर सेल टीम की जांच में सामने आया कि दोनों ठगो ने ज्वैलर्स की दुकान से करीब 83 हजार कीमत की डायमंड की अंगूठी खरीदी है, और उन्होनें मन्सूर के एटीएम कार्ड से 60 हजार का पैमैंट करने के साथ ही उनके खाते से निकाली गई 15 हजार की नगदी भी ज्वैलर्स को दे दी। पैमैंट करने के बाद ठग अंगूठी लेकर चले गए। फरियादी की शिकायत पर साइबर टीम फुटेज के आधार पर दोनों ठगोरो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।