मीटिंग बीच में छोड़ गए अश्विनी चौबे, बीजेपी हलकों में चर्चा तेज

बिहार की राजधानी पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की आयोजित मीटिंग में उस वक्त एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे मीटिंग के बीच में से ही निकलर चले गए. बताया जा रहा है कि अश्विनी चौबे ने यह कदम नाराजगी में उठाया.
राजधानी के ज्ञान भवन में बिहार बीजेपी की प्रदेश सरकार समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया है. इस मीटिंग में विशेष रूप से हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद उपस्थित थे.
मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों, विधायको और जिला कमेटी के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इसी मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए अश्विनी चौबे भी पहुंचे हुए थे, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली, जिसके बाद से वह नाराज होकर के आयोजन स्थल से चले गए।
सीट नहीं मिली तो अश्विनी चौबे को आया गुस्सा
हालांकि जब उनसे मीटिंग से जाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कुछ और ही कहा. उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं. एक मीटिंग है बगल में. हालांकि उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया कि उनको सीट नहीं मिली. उनका कहना था कि पूरी जगह है. पूरा हाल हमारे लिए हैं. हमारा सनातन महाकुंभ का कार्यक्रम है. मैं उसमें जा रहा हूं. उसके बाद से मैं फिर आऊंगा.
इस मीटिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विशेष तैयारी की गई थी. पिछले कई दिनों से इस मीटिंग को लेकर के प्रदेश भाजपा में काफी चहल-पहल का माहौल था.
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी में गुटबाजी
ऐसे में अश्विनी चौबे को सीट नहीं मिलने की बात सामने आने के बाद से प्रदेश की राजनीति में बीजेपी की गुटबाजी की खबरें अब सामने आने लगी है. हालांकि अश्विनी चौबे के द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर के अभी तक प्रदेश भाजपा की तरफ से किसी भी नेता का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है और बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है और चुनाव से पहले भाजपा नेताओं की आपसी गुटबाजी सामने आई है.