चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी  हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी विपक्षी गठबंधन इंडिया  का घटक दल होने के बावजूद आप  ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी से गठजोड़ नहीं होगा आप के इस कदम को इंडिया  गठबंधन और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है अब तक कांग्रेस या गठबंधन के किसी दल की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
राज्यसभा सांसद और आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि निश्चित तौर पर हम विधानासभा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे 
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी गठबंधन का हिस्सा है लेकिन हाल ही में पंजाब में दोनों दलों के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है वहां दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने एकला चलो का मैसेज दे दिया है
दरअसल, आम आदमी पार्टी हरियाणा के चुनावों को गंभीरता से रही है यही कारण है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा के आप नेताओं के साथ दिल्ली में अपने आवास पर बैठक की बैठक में पार्टी विस्तार परिवार जोड़ो अभियान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई केजरीवाल ने हरियाणा की टीम को तैयारी करने में जुट जाने को कहा है लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति राष्ट्रीय स्तर पर तय होगी
हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के हर परिवार तक पहुंच बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है प्रदेश में परिवार जोड़ो अभियान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने राज्य की टीम को कार्ययोजना से अवगत कराया परिवार जोड़ो अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि केजरीवाल हरियाणा में क्यों जरूरी है