इंदौर: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को महू के आशापुरा गांव में बनने वाली गौशाला के भूमिपूजन के लिए इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने सबसे पहले हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। फिर कहा कि हमारी सरकार ने गौवंश की रक्षा का संकल्प लिया है। इंदौर नगर निगम बड़ी गौशाला बनाने जा रहा है। इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर नगर निगम भी दस हजार की क्षमता वाली गौशाला संचालित करने जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार दूध उत्पादन के लिए नई योजना ला रही है। इसका नाम अंबेडकर जी के नाम पर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन क्षमता को 9 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का है। दूध उत्पादन अभियान से न केवल दूध उत्पादकों की आय बढ़ेगी, बल्कि मध्य प्रदेश दूध उत्पादन में भी नंबर वन राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के सिलसिले में देश के गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पितृ पर्वत पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान आरती में हिस्सा लिया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें पितृ पर्वत से जुड़े कार्यों की जानकारी दी. वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके.