वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश बत्रा का जन्मदिन मनाया

दैनिक द लाॅयन सिटी - पूज्य सिंधी पंचायत एवं प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश बत्रा के जन्मदिन पर पंजाब नेशनल बैंक स्थित महेश ददलानी की प्रतिष्ठान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सतीश बत्रा को शॉल पहनाकर एवं श्रीफल देकर जन्मदिन की बधाईया व शुभकांमनांए दी। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष माधु चंदवानी नंदलाल दादलानी भारत आसवानी घनश्याम लालवानी गुलाब जेठानी माधव पारादासानी प्रेस क्लब के हीरो लालवानी रवि नाथानी महेश दादलानी विकास गिदवानी दिनेश रायचंदानी कांग्रेस पार्षद अशोक मारण भाजपा नेता विनय दादलानी उपस्थित थे।