मध्य प्रदेश होल सेल फायर वर्क्स एसोसिएशन आसनदास बने अध्यक्ष

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - विगत दिन मध्य प्रदेश के होल सेल व्यापारियों के मीटिंग आयोजित की गई जिसमें, मध्य प्रदेश के कई शहरों से पधारे व्यापारी भाइयों ने सर्व सहमति से आसानदास चंदनानी को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर मोहित गोपलानी, सुरेश फरवानी, नफीस खान, मनोज जैसवानी, मोहम्मद नफीस उपस्थित थे। सभी होल सेल व्यापियारियों ने नव नियुक्त अध्यक्ष को बहुत बहुत बधाई देते हुए हारफूल से स्वागत किया।