दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - मा कालका चौराहा स्थित भक्तों की आस्था के केंद्र जय मां काली मंदिर मे द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी व मंदिर समिति के पदाधिकारी रमेश कृष्नानी का जन्मदिन धार्मिक अनुष्ठान कर मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री जगदीश रायचंदानी जी, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, पंडित गयादास पांडे , जय आसनानी, मुन्ना आडतानी, जितेश सदारंगाणी, विकास गिदवानी, हरीश कुमार लालवानी , प्रकाश तनवानी, जोनी कुमार मूलचंदाणी, ओम आसनानी, गणेश पुरिया, प्रकाश मीना, सुरेश चादवानी, प्रकाश थदानी आदी मौजूद रहे जिन्होने रमेश कृष्नानी को माता की चुनरी पहनाकर व श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां दी।

आज के इस अवसर पर भगवान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ओर रमेश कृष्नानी के हाथो सैकड़ो भक्तों में प्रसाद वितरण कराया गया । इस मोके पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि हमारी सभी धार्मिक, सामाजिक समितियाओ में पदाधिकारी, सदस्य व उनके परिजनों का जन्मदिन पूजा अर्चना और भक्तों में भोजन प्रसादी वितरण कर मनाया जाता है। सभी को अपने जन्मदिन या खास मोको पर इसी तरह से आयोजन करने चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद हो और आपका शुभ दिन और अधिक शुभ हो जाए।