फाटक रोड ब्रिज निर्माण में शासन और व्यापारी आमने-सामने, जेसीबी ने दुकानों को तोड़ना किया आरंभ

फाटक रोड ब्रिज निर्माण में शासन और व्यापारी आमने-सामने
जेसीबी ने दुकानों को तोड़ना किया आरंभ
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर -फाटक रोड पर आ.रो.बी का कार्य चल रहा है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार को ब्रिज के कार्य में बाधित दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई वहीं संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन व संबंधित अधिकारी एवं पी डब्लू डी के अधिकारी जे.सी.बी के साथ मौके पर पहुंचे जिसको लेकर व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच काफी कहा सुनी हुई जिसको शांत करने के लिए स्थानीय थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही,थाना प्रभारी कंवलजीत रंधावा व पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांत कराया वहीं व्यापारियों का कहना है कि हमे विस्थापित किए बिना ही यहां से हटाया जा रहा है प्रशासन की इस कार्रवाई से फाटक रोड के व्यापारी नाराज एवं असंतुष्ट नजर आए, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को देख व्यापारी विधायक रामेश्वर शर्मा से गुहार लगाने पहुंचे जिस पर विधायक शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए ब्रिज के नीचे दुकानें देने की बात कही। लंबे समय तक चली कहां सनी के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में जे.सी.बी की मदद से लगभग 63 दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरु की गई।