दैनिक द लाॅयन सिटी - संत नगर - संत हिरदाराम नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत ने हुजूर क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा को पंचायत कार्यालय में आमंत्रित कर शाल, श्रीफल से स्वागत किया तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय बोरवन पार्क में उन्ही के भरसक प्रयास से सालो से लम्बित पगडी रस्म हाल का निर्माण करवाकर पंचायत को उपलब्ध कराने हेतु आभार माना। वहीं सीआरपी क्षेत्र के निवासियों को रेलवे द्वारा 15 दिन का नोटिस देकर मकान खाली करने हेतु समस्या बताई तथा उसे हल करने हेतु निवेदन कर आवेदन दिया गया। जिसमें संत नगर के आसपास 2-3 किलोमीटर के अंदर ही इन्हे बसाया जाए। इसके साथ ही तीसरा पत्र संत नगर के लम्बित भूखंडो को पटटे प्रदान करने की अधूरी कार्यवाही को पूरी करवाने एवं वन ट्री हिल्स के लीज के नवीनीकरण हेतु पुनः आग्रह किया गया। विधायक का स्वागत व ज्ञापन सौंपने वालो में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, माधू चांदवानी, नंद दादलानी, मोहन मीरचंदानी, गुलाब जेठानी, राज मनवानी, घनश्याम लालवानी, राम पारदासानी, अनिल टेकचंदानी, दयाल दोलतानी, नरेश पेसवानी, हरीश साधवानी, लख्मीचंद केवलानी, बबलू टेकचंदानी, सीआरपी क्षेत्र के रहवासी हेमंत सावलानी, विजय लेखवानी, मनोहर बेलानी, शैलेन्द्र छतानी, बूलचंद वासवानी, जानकीलाल भारानी, प्रेम पठानी आदि उपस्थित थे।