दैनिक द लाॅयन सिटी -  संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने आज 24 फरवरी को मा कालका चौराहा के पास अपने कार्यालय शुभारंभ किया जहां प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक पदाधिकारी बैठेंगे एवं आम जनता की समस्याओं को समझ उसका समाधान करवाऐगे । इस  कार्यालय का उद्घाटन हुजूर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया इस अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया इस अवसर पर संत नगर की  सामाजिक संस्था द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के साथ सचिव मुन्ना आडतानी, मीडीया प्रभारी प्रकाश तनवानी,  संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, सह आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी , सह व्यवस्थापक डा आशीष लवंगानी, सह मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी, भगवान शिव कथा वाचक मुकेश महाराज हीरो हिन्दू , वरिष्ठ पत्रकार रमेश हिम्थानी,  कन्हैया इसरानी, जगदीश यादव भारतीय मूलचंदानी किरण वाधवानी रमेश जनयानी सुनील खेमचंदानी आदी बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ईसरानी, संरक्षक ईश्वरदास हिमथानी, प्रकाश का मीरचंदानी, वासुदेव वाधवानी, महासचिव सुरेश जसवानी एवं सचिव रमेश हिंगोरानी, हीरो इसरानी ने विधायक रामेश्वर शर्मा का शाल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इसी के साथ आए सभी अतिथियों का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया इस अवसर पर द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने चंदू भाई इसरानी और सुरेश जसवानी को शाल पहन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।